मुंबई. (देश दुनिया). रिया सेन और पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने एक साथ फिल्म में काम करना स्वीकार लिया है। फिल्म का नाम है जिंदगी 50-50। दोनों के बीच शूटिंग के दौरान कोई तकरार न हो इसका फिल्म के निर्देशक राजीव रुइया ने खास ख्याल रखा है। उन्होंने दोनों अभिनेत्रियों का एक साथ फिल्म में कोई दृश्य नहीं रखा है।
No comments:
Post a Comment