मुंबई.(देश दुनिया). रिलायंस एंटरटेनमेंट ने आमिर खान की आने वाली फिल्म तलाश के अधिकार 90 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं। यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आमिर के साथ रानी मुखर्जी और करीना कपूर नजर आएंगी। आमिर इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं। निर्माता कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट और रिलांयस के बीच यह डील पिछले सप्ताह ही हुई है। यह फिल्म जून में रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment