मुंबई. (देश दुनिया). नाना पाटेकर की फिल्म ‘शागिर्द’ 13 मई को रिलीज होगी. इस फिल्म में उन्होंने एसीपी हनुमंत सिंह की भूमिका अदा की है. यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज होनी थी लेकिन पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच और बाद में आईपीएल के कारण इसकी रिलीज को टाल दिया गया. फिल्म के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा इस फिल्म की कहानी के केन्द्र में है. मूलत: यह एक थ्रिलर है जिसमें वास्तविकता के पुट का समावेश है. फिल्म के मुख्य कलाकारों में नाना पाटेकर के अलावा रिमी सेन, जाकिर हुसैन और मोहित अहलावत हैं. फिल्म में निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी अभिनेता के तौर एक गैंगस्टर की भूमिका निभायी है. कश्यप तिग्मांशु के पुराने मित्र हैं. उल्लेखनीय है कि निर्देशक अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ में तिग्मांशु भी मुख्य विलेन की भूमिका निभा रहे हैं.
No comments:
Post a Comment