मुंबई. (देश दुनिया). सलमान खान यशराज बैनर के तले कबीर खान के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म एक था टाइगर में भारत की शीर्ष खुफिया संस्था रॉ के तेजतर्रार एजेंट बने नजर आएंगे। कबीर खान के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की काफी चर्चा है, जिसकी शूटिंग इसी वर्ष के अंत तक शुरू होगी। इसमें सलमान रॉ के अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाएंगे। इस रोल के लिए सलमान थोड़ी तैयारी भी करनी पड़ेगी। हालांकि अभी तक उन्होंने किसी फिल्म के वास्ते ऐसा नहीं किया है।
No comments:
Post a Comment