Total Pageviews

Thursday, May 19, 2011

अपने लिए दूल्हा खोजेगी रतन


मुंबई.( देश दुनिया). टेलीविजन अभिनेत्री रतन राजपूत स्वयंवर शो रतन का रिश्ता के जरिए अपने लिए दूल्हा खोजने जा रही हैं. इमेजिन टीवी पर प्रसारित होने जा रहे स्वंयवर शो रतन का रिश्ता के जरिए रतन 16 लड़कों में से अपना दूल्हा चुनेंगी. रतन का कहना है कि  मैं अपनी पूरी जिंदगी काम और पैसे के पीछे नहीं भागना चाहती. शो का प्रसारण 30 मई से शुरू हो जाएगा. रतन को  अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो धारावाहिक से पहचान मिली थी. 

No comments:

Post a Comment