मुंबई. (देश दुनिया). ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद बाज़ी मारी हैं करीना कपूर ने जी हाँ, लंदन के मैडम तुसाड म्यूजियम में अभिनेत्रियों में पहले ऐश्वर्या का मोम का पुतला बना था और अब दूसरे नंबर पर करीना ने बाजी मारी है। कुछ दिनों में करीना का भी मोम का पुतला बनने जा रहा है। वैसे तो काफी जाने माने कलाकारों के मैडम तुसाड म्यूजियम में मोम के पुतले बने हुए हैं जैसे कि अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, सलमान खान, सचिन तेंदुलकर, ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय, लेकिन अब करीना का भी पुतला मैडम तुसाड म्यूजियम में शामिल होने वाला है।
No comments:
Post a Comment