मुंबई. अभिनेता जावेद जाफरी अपनी नई हास्यप्रधान फिल्म ‘डबल धमाल’ के एक दृश्य की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। उनके पैर में चोट आई है। जावेद के घायल होने के बाद निर्देशक इंद्र कुमार ने इस दृश्य में बदलाव कर दिया।जावेद ने ‘धमाल’ में भी अभिनय किया था। वे महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे, उसी दौरान उनका पैर जख्मी हो गया और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। निर्माता अशोक ठाकरिया ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है, "फिल्म अपने अंतिम चरण में थी। जावेद बिस्तर पर कूदे और उनके घुटने में बुरी तरह चोट लग गई।" उन्होंने कहा, "हम उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले गए, हम महबूब स्टूडियो में थे। चिकित्सकों ने एक्स-रे लेने के बाद उनकी जांच की। सौभाग्य से यह कोई बड़ी चोट नहीं है, लेकिन उन्हें काफी दर्द हो रहा था।" उन्होंने कहा, "दर्द के बावजूद जावेद ने शूटिंग पूरी करने की जिद की और हमने दृश्य में परिवर्तन किया और चारों लड़कों को बिस्तर पर साथ में शूट किया।"‘डबल धमाल’ में संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, आशीष चौधरी, कंगना रानौत और मल्लिका शेरावत ने भी अभिनय किया है। फिल्म 24 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। अगले महीने टोरंटो में आयोजित होने वाले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईआईएफए) में इसका प्रीमियर होगा।
No comments:
Post a Comment