मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म चिल्लर पार्टी से सलमान खान निर्माता बनने जा रहे हैं। यूटीवी की इस फिल्म ने सलमान को इसलिए प्रभावित किया है, क्योंकि इस फिल्म में कोई बड़े कलाकार नहीं हैं और फिल्म आम बच्चों को लेकर बनाई गयी है। यह देखते हुए सलमान खान ने तय किया कि वे इस फिल्म में को प्रोडयूसर के रूप में नजर आयेंगे। खुद यूटीवी की रॉनी ने इस बारे में हामी भर दी। अब खबर यह है कि सलमान को फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आ गयी है कि वे अब इस फिल्म में कुछ गानों के गीत लिखना चाहते हैं। जब निर्माता व इसके निर्देशक विकास बहल को इस बात की जानकारी मिली तो, उन्होंने सलमान के लिए हां कह दी और सलमान द्वारा लिखे गये गीत को फिल्म में शामिल किया। सलमान को फिल्म के प्रोमो और कुछ गाने भी बेहद पसंद आये हैं। विकास बहल ने इस बारे में बताया है कि चूंकि सलमान खान को फिल्म के गीत बहुत पसंद आये हैं। सो, उन्होंने तय किया है कि वह फिल्म के गीत के कुछ बोल लिखेंगे।
No comments:
Post a Comment