मुंबई. (देश दुनिया). ‘परदेस’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री महिमा चौधरी लम्बे समय बाद वास्तविक जीवन की फर्जी मुठभेड़ पर आधारित विल्फ्रेड लोबो निर्देशित फिल्म ‘मुम्बई-गैंगस्टर’ में ओमपुरी के साथ नजर आयेंगी. उनके अभिनय करियर में दो साल का अंतराल के बारे में पूछे जाने पर महिमा ने कहा, ‘मैं हमेशा ही अर्थपूर्ण और चुनौतीपूर्ण किरदार चाहती हूं. मैं अच्छी और मनोरंजक फिल्मों को वरीयता देती हूं.’महिमा ने ‘धड़कन’, ‘दिल क्या करे’ ‘दोबारा’ जैसी कई फिल्में की है. उनकी नवीनतम फिल्म ‘गुमनाम-द मिस्ट्री’ है.
No comments:
Post a Comment