मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री जिया खान पिछले कुछ समय से फिल्मी परदे से दूर हैं। इन दिनों वह अपने परिवार के साथ लंदन में समय बिता रही हैं। कुछ समय पहले फिल्म ‘हाउसफुल’ में देखी गईं जिया यूं भी काम से फुर्सत मिलते ही परिवार के पास चली जाती हैं। हालिया खबर यह है कि ट्विटर पर सक्रिय जिया ने पिछले दिनों ट्वीट किया कि वह अपने मूल नाम का दोबारा इस्तेमाल करने के बारे में सोच रही हैं। आपको बताते चलें कि बॉलीवुड में कदम रखते समय उन्होंने असल नाम नफीसा को बदलकर जिया कर लिया था, लेकिन अब वह वापस उस नाम से जाने जाना चाहती हैं।
No comments:
Post a Comment