मुंबई. (देश दुनिया). शाहरुख खान अपनी होम प्रोडक्शन कंपनी रेड चिल्लीस के बैनर तले बन रही फिल्म आलवेज़ कभी कभी से नाराज हैं। इस फिल्म के एक गाने में कुछ शब्दों पर शाहरुख खान ने आपत्ति जताई है। उन्हें गाने में अंडी द कंडी जैसे बोल पसंद नहीं आये हैं और उन्होंने फिल्म के निर्देशक रोशन अब्बास और संगीतकार प्रीतम को इस बात से अवगत कराया है। अब्बास ने उन्हें समझाया कि यह बोल अश्लील नहीं हैं बल्कि अंडरस्टेंज द कंडीशन का शॉटफॉर्म है। मगर शाहरुख को जब तक तसल्ली नहीं हुई, जब तक अब्बास ने उन्हें गाने से जुड़े रिसर्च पेपर्स नहीं सौंपे। रोशन ने बताया कि शाहरुख उनके पास आये और उन्होंने गाने के बारे में पूछना शुरू किया। उन्होंने मुझसे कहा कि हम क्या कर रहे हैं और इसका क्या मतलब है। उनका कहना था कि यह शब्द सुनने में कुंडी लगता है, जिसका दक्षिण में मतलब होता है नितंब। वही रोशन ने कहा कि उन्होंने अंडरस्टेंड द कंडीशन के शॉर्ट फॉर्म में केवल इस शब्द का इस्तेमाल किया है। यह फिल्म युवाओं के ऊपर बनी है और उनके बीच अक्सर ऐसे शब्द नॉर्मल ही लगते हैं। तब जाकर शाहरुख को समझ में आया और उन्होंने कहा कि आज कल के युवा भी निराले हैं।
No comments:
Post a Comment