Total Pageviews

Tuesday, May 31, 2011

मानसिक रूप से कमजोर प्रियंका

मुंबई. (देश दुनिया). प्रियंका चोपड़ा अब वह अनुराग बसु की फिल्म बर्फी में रणबीर कपूर के साथ नजर आनेवाली हैं। लेकिन इस फिल्म का किरदार उन्हें बेहद कठिन लग रहा है और वे इस बात को लेकर बेहद परेशान हैं कि वह इसका किरदार कैसे निभायेंगी। अनुराग बसु की फिल्म बर्फी में प्रियंका ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर है। प्रियंका का कहना है कि यह भूमिका ऐसी है, जिसमें सीमा का बेहद ध्यान रखा जाना जरूरी है। आप थोड़ी सी भी लाइन क्रॉस करते हैं तो किरदार बेवकूफी से भरा हो जायेगा। मैं पहली बार इस तरह का कोई किरदार निभा रही हूं और मुझे इस किरदार को निभाने में निस्संदेह बहुत परेशानी हो रही है। लेकिन इसके बावजूद मुझे पता है कि मुझे यह किरदार निभाना हैं।

No comments:

Post a Comment