मुंबई. (देश दुनिया).विवादित मॉडल कविता राधेश्याम ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म 'एन अमेरिकन इन इंडिया' की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म अंग्रेजी भाषा में है और इसके डायरेक्टर अकसर एहलाबढ़ी है। फिल्म में कविता एक एनआरआई अमीर युवती की भूमिका निभा रही है, जिसके इंडिया को लेकर अच्छे ख्यालात नहीं है, लेकिन यहां के लोगों का प्यार और परंपरा देखकर उसकी गलतफहमी दूर हो जाती है। गौरतलब है कि सेव टाइगर के लिए न्यूड फोटो शूट कराने की वजह से कविता को कई विवादों का सामना कर पड़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अपने वकील के माध्यम से कई पत्रकारों को लीगल नोटिस भी भिजवाएं हैं।
No comments:
Post a Comment