मुंबई. (देश दुनिया). हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लव यू मिस्टर कलाकार में नजर आयीं अमृता राव इन दिनों दक्षिण की कई फिल्में कर रही हैं। साथ ही उन्हें कोलकाता की भी कई फिल्में मिल रही हैं। चूंकि उनके पास बॉलीवुड की कोई खास फिल्म नहीं, इसलिए उन्होंने उस तरफ रुख कर दिया है। दरअसल, अमृता का मानना है कि किसी कलाकार को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह कहां की फिल्म कर रहा है। बल्कि उसको काम मिलने से मतलब होना चाहिए। अमृता कहती हैं कि एक कलाकार को काम और सही मेहनताने से मतलब होना चाहिए। तो फिर क्या फर्क पड़ता है कि वह साउथ की ही फिल्में हुईं तो। अमृता ने बताया है कि उन्हें बॉलीवुड से बहुत लगाव है और वे कभी भी इससे दूर नहीं जायेंगी, लेकिन हाल ही में उन्हें जब कोलकाता और साउथ की अच्छी फिल्में करने का मौका मिला तो वह तैयार हो गयी हैं। अमृता ने बताया है कि हो सकता है कि जल्द ही वह राजश्री प्रोडक्शन की एक और फिल्म में नजर आयें।
No comments:
Post a Comment