मुंबई. (देश दुनिया). पिछले काफी दिनों से फिल्मों से गायब हो चुके आफताब शिवदसानी कई कलाकारों वाली फिल्म बिन बुलाये बाराती में पूरे निमंत्रण के साथ पधार रहे हैं। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें एक से बढ़ कर एक कॉमेडी के कलाकार शामिल हैं। ओम पुरी, राजपाल यादव, मुकेश तिवारी, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा। विजय राज, शक्ति कपूर और नीरज वोरा जैसे कलाकार हैं। फिल्म में आफताब के साथ निशा कोठारी हैं। इससे पहले निशा राम गोपाल वर्मा की फिल्में में नजर आती रही हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक फिल्म के हाल में जारी किये गये प्रोमो को जर्बदस्त रिस्पांस मिला है। फिल्म में श्वेता तिवारी और मल्लिका शेरावत के गाने भी हैं। इस गाने में मल्लिका शालू बनी हैं। हालाँकि श्वेता तिवारी के आयटम की चर्चा बी टाउन में हो रही है।
No comments:
Post a Comment