मुंबई. (देश दुनिया). अमिताभ बच्चन को लेकर रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म डिपार्टमेंट विवादों में फंस गई है। खबर है कि फिल्म की कहानी महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री नारायण राणे की जिंदगी से मिलती जुलती है। इससे नाराज राणे के बेटे नीतेश ने राम गोपाल वर्मा को फिल्म बंद करने की धमकी दी है। नीतेश ने कहा कि फिल्म में उनके पिता की छवि को नकारात्म ढंग से पेश करने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। नीतेश ने रामू से स्पष्टीकरण मांगा है कि अमिताभ बच्चन अभिनीत इस फिल्म की पटकथा क्या है। साथ ही यह जानकारी मांगी है कि उनके पिता की छवि को किस प्रकार प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने इस फिल्म में कितना पैसा लगाया है। रचनात्मकता मुझे भी पसंद है, लेकिन किसी की छवि खराब करने की कीमत पर नहीं।
No comments:
Post a Comment