मुंबई. (देश दुनिया). शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के लन्दन में सात बेडरूम वाले बंगले पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। इसकी कीमत 22 करोड़ रुपए है। ब्रिटेन के कानून के मुताबिक वहां किसी भी खाली पड़े बंगले में कोई भी व्यक्ति घुसकर रह सकता है, बशर्ते वह घुसने के समय ताला न तोड़े और किसी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाए। कब्जाधारी लोग पूरी पुलिस सुरक्षा के साथ वहां रह सकते हैं। वुडलॉन कॉटेज नामक घर पर छह लोगों ने कब्जा कर लिया है। इस घर के साथ अन्य कई सेलिब्रिटीज के बंगले भी हैं। शिल्पा के बंगले पर कब्जा करने वालों का कहना है कि वे जिस समय यहां आए थे, तब यहां के ताले टूटे हुए थे।
No comments:
Post a Comment