मुंबई. (देश दुनिया). जैकलीन फर्नांडिस का जादू एक बार फिर महेश और मुकेश भट्ट पर चल गया है। उन्होंने जैकलीन को अपनी अगली फिल्म ‘राज 3’ के लिए सिलेक्ट कर लिया है। राज 3 में एक बार फिर जैकलीन, इमरान के साथ रोमांस करती नजर आएँगी। ‘मर्डर’ के सीक्वल ‘मर्डर 2’ में वो काम कर रही हैं। इस फिल्म में उन्होंने बेहद हॉट सीन दिए हैं.सूत्रों के मुताबिक ‘मर्डर 2’ की शूटिंग के दौरान विशेष फिल्म्स वाले जैकलीन से बेहद प्रभावित हुए। राज 3 का निर्देशन कौन करेगा फिलहाल ये तय नहीं है। ‘मर्डर 2’ के बाद इस फिल्म पर काम शुरू होगा और इसे अगले वर्ष रिलीज करने की उम्मीद है। राज के पहले भाग को विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया था जिसमें बिपाशा बासु और डिनो ने लीड रोल किए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी। राज 2 में इमरान हाशमी और कंगना नजर आए। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को खास सफलता नहीं मिली, लेकिन फिल्म के निर्माताओं का मानना है कि राज एक लोकप्रिय ब्रांड है और इसका तीसरा भाग भी बनाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment