मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की 25 लाख रूपए डायमंड ज्वैलरी चोरी हो गई है। खबर है कि सोनाक्षी की आने वाली फिल्म "जोकर" की शूटिंग के दौरान किसी ने वेनेटी वैन में रखे इन जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। "जोकर" फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक "फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद जब सोनाक्षी वैनेटी वैन में पहुंची, तो उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने डायमंड ज्वैलरी को एक सूटकेस में रखा था, पर वो वहां पर नहीं था। सोनाक्षी ने जेवरों के बारे में यूनिट के सभी लोगों से पूछताछ की, पर किसी को भी जेवरों के बारे में पता नहीं था।" सूत्रों ने बताया कि हालांकि, ज्वैलरी गायब होने के बावजूद सोनाक्षी काफी शांत थी। वो इस मामले को लेकर कोई हंगामा खड़ा नहीं करना चाहती थीं।" फिल्म के निर्देशक शिरिष कुंदर ने जेवर चोरी होने की पुष्टि करते हुए बताया कि "गत 24 मई को मेरा जन्मदिन था। फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद हमसभी बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे थे। एक्टर अक्षय कुमार ने मेरे बर्थडे की खुशी में एक सेलीब्रेशन रखा था। फिल्म के पूरी यूनिट वहीं पर मौजूद थी। इसी दौरान किसी ने वैनेटी वैन में रखे गहने चोरी कर लिए।" उन्होंने बताया कि यह घटना फिल्म सिटी के अंदर घटी। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। उल्लेखनीय है कि फिल्मसिटी में इन दिनों वैनेटी वैन से कीमती सामनों का चोरी होने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। पिछले दिनों अमृता राव का डायमंड सेट भी वैनेटी वैन से चोरी हो गया था। अमृता उस समय "लव यू मिस्टर कलाकार" फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। अमृता ने बताया था कि वो फिल्म के एक खास सीन में पहनने के लिए वो डायमंड सेट लेकर आई थीं। 7 लाख रूपए का वह डायमंड सेट अमृता को एक डायमंड ब्रांड की ओर से एन्डोर्समेंट के रूप में दिया गया था।
No comments:
Post a Comment