मुंबई. (देश दुनिया). अभिषेक बच्चन और ऐशवर्या राय बच्चन की आने वाली फिल्म लेडीज एंड जेन्टलमैन 28 करोड़ रुपए में बिक गई है। फिल्म के निर्माता राजकुमार संतोषी इस डील से बेहद खुश हैं। अभि-ऐश के लिए उनके फैन्स की दीवानगी का अंदाजा फिल्म जगत को अच्छे से है। इसलिए एक फिल्म कॉर्पोरेशन ने लेडीज एंड जेन्टलमैन को 28 करोड़ रुपए की मोटी रकम चुकाकर खरीद लिया है। संतोषी ने बताया कि वो जून में फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि अभि-ऐश की फिल्म "गुरु" सुपरहिट रही थी। जबकि "रावण" बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई थी।
No comments:
Post a Comment