मुंबई. (देश दुनिया). विपुल शाह की फिल्म 'कुछ लव जैसा ' में राहुल बोस क्रिमनल का किरदार निभा रहे हैं। जिसे एक शादीशुदा लड़की से प्यार हो जाता है। बोस बताते हैं कि वे फिल्म रोमांटिक फिल्म नहीं, लेकिन फिल्म में भरपूर रोमांस है। दर्शक जब इस कहानी को देखेंगे तो महसूस करेंगे कि यह फिल्म हर किसी के लिए है। हर वर्ग के व्यक्ति इस फिल्म का आनंद उठा पायेंगे। राहुल ने बताया है कि उन्होंने इससे पहले चूंकि ऐसा किरदार नहीं निभाया था। इसलिए वह यह किरदार करने के लिए तैयार हुए। शेफाली शाह के साथ वे दूसरी बार पर्दे पर नजर आयेंगे। फिल्म में बहुत मस्ती है, अच्छे गीत भी हैं। फिल्म का निर्देशन बर्नाली शुक्ला ने किया है। विपुल शाह निर्माता हैं।
No comments:
Post a Comment