मुंबई. (देश दुनिया). अमिताभ बच्चन अपनी नई फिल्म ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ को लेकर इतने उत्साहित हैं कि हर मामले में अपने सुझाव दे रहे हैं। इसमें उन्हें एंग्री मैन के रूप में दिखाया गया है और फिल्म के नाम के जरिये उन्होंने उन लोगों को जवाब दे दिया है जो उन्हें बुड्ढा मानते हैं। पिछले दिनों अमिताभ ने यह फिल्म देखी और उन्हें महसूस हुआ कि इसमें एक्शन तो है, थोड़ी बहुत कॉमेडी भी है, लेकिन रोमांस नहीं है। लिहाजा उन्होंने यह बात फिल्म के निर्देशक को बता दी। वह फौरन अमिताभ से सहमत हो गया, बेचारा इसके अलावा कर भी क्या सकता था। फौरन संगीतकार विशाल-शेखर से एक रोमांटिक गीत तैयार करवाया गया। पहले अमिताभ ने यह सुना, लेकिन जमा नहीं। दोबारा मेहनत कर नया गीत तैयार करवाया गया। अमिताभ की तरफ से ‘ओके’ सुनने के बाद सोनू सूद और सोनल पर यह गीत फिल्माया गया।
No comments:
Post a Comment