मुंबई.( देश दुनिया). इमरान हाश्मी और जैकलिन फर्नांडिस फिल्म 'मर्डर-2' में पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. दोनों इससे पहले एक दूसरे को जानते तक नहीं थे मगर जब से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है लोग इनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री की दाद देते नहीं थक रहे हैं. 2004 में आई फिल्म 'मर्डर' के सीक्वल मर्डर-2 में इन दोनों को कई सेक्स सींस और किसिंग सींस करने थे जो इन दोनों ने बड़ी आसानी से कर लिए. फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने भी दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री की तारीफ की और कहा कि दोनों इन सींस को करने के दौरान इतने कम्फर्टेबल थे कि मैं क्या कहूं और इसी वजह से यह सींस दर्शकों को सिनेमा घर तक आने को मजबूर कर देंगे.
No comments:
Post a Comment