मुंबई. (देश दुनिया). मीनिषा लांबा अपनी आनेवाली फिल्म 'भेजा फ्राई -2' में एक पॉवरफुल प्रोड्यूसर का रोल अदा कर रही है ऐसे में कहा जा रहा है कि मीनिषा का यह किरदार एकता से प्रेरित है. असल जिंदगी में देखा जाए तो एकता ही ऐसी प्रोड्यूसर है जो काफी सक्सेसफुल है. मीनिषा भी एकता से काफी प्रभावित है. मीनिषा ने अपने रोल को पूरी तरह से निभाने के लिए एकता की रियल लाईफ को फॉलो किया है. सूत्रों के मुताबिक मीनिषा एकता की बहुत बड़ी फैन है , इतना ही नहीं मीनिषा का कहना है कि एकता पुरुष प्रधान इंडस्ट्री में सबसे पॉवरफुल महिला हैं. मीनिषा 'भेजा फ्राई -2' के रोल को एकता को समर्पित करना चाहती है. जब उन्हें ये रोल ऑफर हुआ तभी मीनिषा के सामने सबसे पहले एकता की छवि ही नज़र आई. 'भेजा फ्राई -2' में मीनिषा के साथ विनय पाठक और के. के. मेनन भी है , सागर बल्लारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के प्रोड्यूसर मुकुल देवड़ा हैं. यह फिल्म 17 जून को रिलीज़ होने जा रही है.
No comments:
Post a Comment