मुंबई.(देश दुनिया). बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऎश्वर्या राय बच्चन को जाने-माने फिल्मकार मधुर भंडारकर की फिल्म "हीरोइन" की हीरोइन चुन लिया गया है। खबर है कि बच्चन बहू इस फिल्म में न्यूड सीन देंगी। सूत्रों के अनुसार मधुर की फिल्म "हीरोइन" की कहानी फिल्म इंडस्ट्री पर केन्द्रित है। मधुर फिल्मों के जरिए ग्लैमर और चकाचौंध से भरी दुनिया के काले सच दिखाने में माहिर हैं। फैशन, कॉर्पोरेट और पेज-3 जैसी फिल्मों के जरिए मधुर इनके पीछे की स्याह व कड़वी सच्चाई का पर्दाफाश पहले ही कर चुके हैं। मधुर अब फिल्म उद्योग की पोल भी खोलने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि अपनी अगली फिल्म में मधुर यह दिखाना चाहते हैं कि किस तरह लीड रोल दिलाने के नाम पर इंडस्ट्री में एक्ट्रेस का शोषण किया जाता है। सूत्रों की मानें तो मधुर की स्क्रिप्ट में एक "न्यूड सीन" पहले ही लिखा जा चुका है। इस सीन में ऎश फिल्मकार के पास रोल मांगने जाती हैं और यहां कॉम्प्रमाइज के नाम पर उन्हें न्यूड तक होना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि मधुर की फिल्म "हीरोइन" की हीरोईन को लेकर काफी माथा-पच्ची हुई थी। फिल्म में लीड रोल के लिए ऎश्वर्या और करीना कपूर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी। बताया जा रहा है कि करीना ने न्यूड सीन के बारे में जब सुना तो उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया और इस तरह ऎश मधुर की हीरोइन बनीं।
No comments:
Post a Comment