मुंबई.(देश दुनिया).विपुल शाह की फिल्म "कुछ लव जैसा" में बेहद इंटीमेट सीन देने वाली एक्ट्रेस शेफाली शाह का कहना है कि वे कभी भी पर्दे पर किसिंग सीन नहीं देंगी। बकौल शेफाली मेंने हमेशा फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड के हिसाब से काम किया है। इस फिल्म में मेरा रोल एक सेक्सी और ग्लैमरस लड़की का है इसलिए कुछ हॉट सीन भी करने पड़े हैं। अगर इस फिल्म को मेरे बच्चे देखें तो भी मुझे कोई आपत्ति नहीं। लेकिन इसके बावजूद शेफाली का कहना है कि वो कभी भी पर्दे पर किसिंग सीन नहीं देंगी।
No comments:
Post a Comment