मुंबई. (देश दुनिया). रीमा कागती की आने वाली फिल्म में आमिर खान और रानी मुखर्जी का चुंबन सीन होगा। इसके लिए तुरंत तैयार हो गए। सूत्रों का कहना है कि रीमा कागती ने जब आमिर और रानी को बताया कि चुंबन सीन फिल्म के लिए जरूरी है तो वे फौरन मान गए। इस अनाम फिल्म में आमिर पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं और करीना कपूर भी इस फिल्म में नजर आएंगी।
No comments:
Post a Comment