मुंबई. (देश दुनिया). बालीवुड अभिनेता शाहरूख खान बीते जमाने की अभिनेत्रियों मुमताज और सायरा बानो पर फिदा थे. आगामी फिल्म 'आलवेज कभी कभी’ के म्यूजिक लांच पर उन्होंने बताया 'मेरा दिल पहली बार मुमताज और सायरा बानो पर आया था. अब मैं उन्हें जी से संबोधित करता हूं. मैं हमेशा से मानता था कि ये दोनों दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलायें हैं.’शाहरूख खान ने कहा 'मेरे पिता मधुबाला को सबसे खूबसूरत मानते थे.’ उन्होंने कहा कि जब भी वह इन दोनों अभिनेत्रियों पर फिल्माये गये गानों को सुनते हैं तो उनके पैर थिरकने लगते है
No comments:
Post a Comment