मुंबई. (देश दुनिया). यशराज बैनर की फिल्म ‘एक था टाइगर’ के लिए सलमान खान पांच देशों की विभिन्न लोकेशनों पर शूटिंग करेंगे। चिली, डबलिन और इस्तांबुल जैसी जगहों पर होने वाली शूटिंग के शैडयूल बनाए जा चुके हैं। इसी जुलाई से शूटिंग शुरू होने की पूरी संभावना है। दरअसल फिल्म ‘एक था टाइगर’ यशराज बैनर की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है, इसलिए इस फिल्म का बजट भी काफी बड़ा है। कबीर खान के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है। इस फिल्म में सलमान टाइगर नाम के एक रॉ एजेंट का किरदार निभाने जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment