Total Pageviews

Sunday, May 29, 2011

काश! इसे मुझसे प्यार हो जाए



मुंबई. (देश दुनिया). ऎश्वर्या आपको दीवाना बना देगी"। यह कहना है फिल्म "ऑलवेज कभी-कभी" के निर्देशक रोशन अब्बास का। दरअसल, रोशन जिस ऎश्वर्या की बात कर रहे हैं, वह ऎश्वर्या राय बच्चन नहीं हैं, बल्कि उनकी फिल्म में काम करने वाली जिस्ले मोंटेरो हैं। जिस्ले फिल्म में जो किरदार निभा रही हैं, उसका नाम ऎश्वर्या है। रोशन का कहना है कि जिस्ले का फेस इतना क्यूट और ऎक्टिंग इतनी अच्छी है कि हर युवा कहेगा, काश! इसे मुझसे प्यार हो जाए।

No comments:

Post a Comment