मुंबई. (देश दुनिया). मधुर भंडारकर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म "हीरोइन" में ऎश्वर्या राय बच्चन के अपोजिट युवा प्रेमी की भूमिका में अभिनेता के चयन को लेकर जद्दोजहद का सामना कर रहे हैं। फिल्म में मेल लीड के तौर पर अर्जुन रामपाल का चयन किया जा चुका है। फिल्म की स्क्रिप्ट के अनुसार इसमें एक युवा प्रेमी का किरदार और है, जिससे ऎश्वर्या काफी करीबियों का अनुभव करती है। इस रोल के लिए फिलहाल इमरान खान, रणबीर कपूर और प्रतीक का नाम सामने आया है। यह किरदार पहले ऎश्वर्या का सहारा अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए लेता है। फिल्म में इस किरदार और ऎश्वर्या के मध्य कुछ रोमांटिक दृश्यों का फिल्मांकन भी किया जाएगा। बहरहाल जहां इस रोल के लिए इमरान व रणबीर के नामों को सहज विकल्प के रूप में देखा जा रहा था, वहीं प्रतीक के नाम के सामने आने से इस बारे में जिज्ञासा कुछ ज्यादा ही बढ़ती नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि इनमें से किसी भी अभिनेता ने ऎश्वर्या के साथ पहले किसी फिल्म में काम नहीं किया है। फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में मधुर आगामी कुछ सप्ताह में आखिरी निर्णय तक पहुंच सकते हैं।
No comments:
Post a Comment