Total Pageviews

Saturday, May 28, 2011

वेदिता प्रताप सिंह ने दिए हॉट सीन्स



मुंबई. (देश दुनिया). आने वाली बहुचर्चित फिल्म भिन्डी बाज़ार इंक  के बारे में कहा जा रहा है क़ि इसकी स्टोरी काफी बोल्ड किस्म की है. सचमुच फिल्म के कुछ सीन्स देखने से इस बात का पता तो लगता ही है, मगर इन दिनों युवाओं के बीच चर्चा का विषय बनी हुयी हैं इस फिल्म से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली सेक्सी मॉडल वेदिता प्रताप सिंह. जिस तरह के हॉट सीन्स अपने पहली ही फिल्म में इस बाला ने दिए है उसे देखकर फ़िल्मी पंडित भी भौचक हैं. जिस सहजता से उसने इन सीन्स को परफोर्म किया वो किसी भी न्यू कमर के लिए आसान नहीं था..... जब वेदिता से फिल्म में उनके सेक्स सींस के बारे में पूछा गया तो उनका जबाब था 'मैं एक अभिनेत्री हूं और स्क्रिप्ट के साथ न्याय करना मेरी जिम्मेदारी है'.

No comments:

Post a Comment