इमरान खान बने राकस्टार
मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म 'देहली बेली' के एक गाने भाग डीके बोस में इमरान खान राकस्टार की भूमिका में होंगे. ये फिल्म एक जुलाई को रिलीज होगी। आमिर खान प्रोडक्शंस एंड यूटीवी मोशन पिक्चर्स इस फिल्म के सहनिर्माता हैं। फिल्म में इमरान खान, वीर दास, कुणाल राय कपूर ने अभिनय किया है।
No comments:
Post a Comment