मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म रागिनी एमएमएस की सफलता से उत्साहित एकता कपूर अब इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रही हैं। सूत्रों का कहना है कि एकता ने फिल्म के रिलीज होने के पहले ही सोच लिया था कि वे इसका दूसरा भाग भी बनाएँगी और फिल्म की सफलता ने उन्हें उत्साह से भर दिया है। दूसरे भाग में क्या दिखाया जाएगा? इस पर सूत्र का कहना है ‘दूसरे भाग में उस औरत की कहानी पर फोकस किया जा सकता है जिसे फिल्म में चुड़ैल दिखाया गया है। वह कैसे मरी? उसके बच्चे किसने मारे? यह और भी डरावने तरीके से पेश करने के बारे में एकता विचार कर रही हैं।‘
No comments:
Post a Comment