Total Pageviews

Monday, May 2, 2011

रा-वन में करीना के आइटम सॉन्ग

मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड की सबसे हॉट बेब्स में से एक करीना कपूर इस साल अपने फैन्स को सबसे बड़ा सरप्राइज देने वाली हैं। बॉलीवुड में साइज जीरो से हलचल मचाने वाली बेबो ने इस बार अल्ट्रा ग्लैम लुक अपनाया है। उन्होंने ये लुक अपने पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान के लिए तैयार किया है। शाहरुख के साथ आने वाली नई फिल्म रा-वन में करीना का अब तक का सबसे ग्लैमरस अवतार देखने को मिलेगा। लेकिन उनके लुक को फिलहाल सीक्रेट रखा गया है। यही वजह है कि फिल्म की लीड ऐक्ट्रस होने के बावजूद रा-वन के प्रोमो में करीना कहीं नजर नहीं आ रही हैं।
जानकारी के मुताबिक सुपरहीरो मूवी रा-वन में करीना कपूर ने दो आइटम सॉन्ग किए हैं जिनमें करीना अब तक के अपने फिल्मी करियर के सबसे हॉट अंदाज में दिखाई देंगी। यही वजह है कि फिल्म की यूएसपी के तौर पर बेबो के लुक को जानबूझकर छिपा कर रखा गया है। फिल्म निर्माताओं को उम्मीद है कि करीना कपूर पर फिल्माए गए फिल्म रा-वन के दोनों आइटम सॉन्ग बहुत जल्द दर्शकों के बीच पॉपुलर हो जाएंगे। खबरों के मुताबिक ये दोनों गाने खासतौर पर करीना कपूर के लिए ही तैयार किए गए हैं। इनमें से एक सॉन्ग ‘शेक योर बूटी’ डांस नंबर है तो वहीं, एक और गाना छम्मक छल्लो में देसी तड़का लगाया गया है। लेकिन इन गानों में करीना का लुक कैसा है ये फिलहाल सीक्रेट है। सूत्रों की मानें तो खुद शाहरुख खान भी नहीं चाहते कि ये बेबो के ये डांस नंबर अभी लोगों के बीच दिखाए जाएं। वो फिल्म में करीना के पहले लुक को रिलीज करने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं।

साभार  आईबीएन-7   

No comments:

Post a Comment