मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' में अभिनेत्री कैटरीना कैफ गोताखोर टीचर की भूमिका निभा रही है। यह भूमिका इतनी आसान भी नहीं जितना की कैट सोच रही थी। क्योंकि फिल्म में कैट शार्क से मुठभेड़ करती दिखाई देंगी। सूत्रों के मुताबिक जैसे ही शूटिंग के दौरान कैट समुद्र में उतरी उनके पास से एक शार्क भी गुजरी, लेकिन कैट को पता ही नहीं चला। यूनिट के लोगों ने शार्क को देखा और कैटरीना को शार्क से बचने के लिए चिल्लाए। फिल्म की शूटिंग से पहले कैटरीना ने बांद्रा स्थित क्लब में एक प्रशिक्षित गोताखोर की सभी खूबियां सीखी। ट्रेनिंग में सिर्फ ये ही शामिल नहीं था कि कैसे पानी के अंदर श्वास लेना है, बल्कि गहराई में पैंतरेबाजी की कला भी सीखना था। कैटरीना ने कहा की उनकी ट्रेनिंग बहुत अच्छी रही। लेकिन जब उन्हें वास्तव में समुद्र तट का सामना करना पड़ा तो वह बहुत ही खतरनाक साबित हुआ। कैटरीना ने किसी की नहीं सुनी, डुबकी लगाई और फिर बाहर निकल आई। इसके बाद जब यूनिट के लोगों ने उन्हें बताया तो वे डर गई। वैसे आप डरे नहीं शार्क का पानी में होना सब शूटिंग का हिस्सा था।
No comments:
Post a Comment