मुंबई.(देश दुनिया). 3डी हॉरर फिल्म ‘हंटेड’ की सफलता से विक्रम भट्ट खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस बीच उन्होंने घोषणा की है कि वे अपनी 3डी फिल्मों की तिकड़ी पूरी करेंगे। ‘हंटेड’ के बाद उनकी अगली फिल्म है ‘डेंजरस इश्क’ यह फिल्म भी 3डी फॉर्मेट में ही होगी, हालांकि इसका विषय काफी अलग होगा। फिल्म के केंद्र में पारलौकिक किस्म की कहानी न होकर दो जवां दिलों का प्रेम होगा। विक्रम का कहना है कि इसकी स्क्रिप्ट काफी रिसर्च के बाद लिखी गई है।
No comments:
Post a Comment