मुंबई. (देश दुनिया). अक्सर सेक्सी भूमिकाओं में नजर आने वाली अभिनेत्री दीपिका पदुकोन कहती हैं कि यह एक गलत अवधारणा है कि इस तरह के किरदारों में अभिनय की आवश्यकता नहीं होती। दीपिका ने 'हाउसफुल' और 'ब्रेक के बाद' सहित ज्यादातर फिल्मों में आकर्षण से भरी भूमिकाएं ही निभाई हैं। दीपिका ने यहां संवाददाताओं से कहा, "यह एक गलत अवधारणा है कि आकर्षक भूमिकाओं में कलाकार को अभिनय की आवश्यकता नहीं होती। यह सच नहीं है क्योंकि पश्चिम में जूलिया रॉबर्ट्स वास्तव में बेहद आकर्षक भूमिकाएं निभाती हैं लेकिन इसके बाद भी आप उनके अभिनय पर ध्यान देते हैं, इसके साथ आप यह भी देखते हैं कि वह किस भूमिका में कितनी आकर्षक दिख रही हैं। "दीपिका की अगली फिल्म प्रकाश झा के निर्देशन में बनी 'आरक्षण' है, जो जाति आधारित आरक्षण पर बनी है।
No comments:
Post a Comment