मुंबई. (देश दुनिया). दीपा मेहता के महत्वाकांक्षी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट ‘विंड्स ऑफ चेंज’ में श्रेया सरन हैं, लेकिन उन्हें एक अदद अच्छी हिंदी फिल्म का इंतजार है। श्रेया सलमान रुश्दी के उपन्यास मिडनाइट चिल्ड्रन पर बनी रही फिल्म ‘विंड्स ऑफ चेंज’ का हिस्सा बन कर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। वह कहती हैं, ‘दीपा मेहता के निर्देशन में काम करना किसी ख्वाब से सच होने जैसा है। इस फिल्म से जुड़ी हर बात लार्जर देन लाइफ है।’ वह आगे बताती हैं, ‘फिल्म में मेरे साथी कलाकार भी बेहद अच्छे हैं। खासकर राहुल बोस, जो मुझे किरदार की बारीकियों से लेकर फिटनेस तक पर गाइड करते रहते हैं। सोहा के साथ भी मेरी अच्छी पटरी बैठने लगी है।’ हिंदी फिल्मों से जुड़े प्रश्न पर वह यही कहती हैं कि कुछ फिल्मों के प्रस्ताव उन्हें मिले हैं, लेकिन वह सही स्क्रिप्ट और समय का इंतजार कर रही हैं।
Total Pageviews
Monday, May 30, 2011
दीपा मेहता की फिल्म में श्रेया सरन
मुंबई. (देश दुनिया). दीपा मेहता के महत्वाकांक्षी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट ‘विंड्स ऑफ चेंज’ में श्रेया सरन हैं, लेकिन उन्हें एक अदद अच्छी हिंदी फिल्म का इंतजार है। श्रेया सलमान रुश्दी के उपन्यास मिडनाइट चिल्ड्रन पर बनी रही फिल्म ‘विंड्स ऑफ चेंज’ का हिस्सा बन कर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। वह कहती हैं, ‘दीपा मेहता के निर्देशन में काम करना किसी ख्वाब से सच होने जैसा है। इस फिल्म से जुड़ी हर बात लार्जर देन लाइफ है।’ वह आगे बताती हैं, ‘फिल्म में मेरे साथी कलाकार भी बेहद अच्छे हैं। खासकर राहुल बोस, जो मुझे किरदार की बारीकियों से लेकर फिटनेस तक पर गाइड करते रहते हैं। सोहा के साथ भी मेरी अच्छी पटरी बैठने लगी है।’ हिंदी फिल्मों से जुड़े प्रश्न पर वह यही कहती हैं कि कुछ फिल्मों के प्रस्ताव उन्हें मिले हैं, लेकिन वह सही स्क्रिप्ट और समय का इंतजार कर रही हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment