मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेत्री जरीन खान जब भी मुसीबत में होती हैं तो सलमान के पास ही जाती हैं. जरीन ने कहा, मैं सलमान खान के प्रति ईमानदार रहने में विश्वास करती हूं. उनके दिमाग में कुछ गलत नहीं है. उन्होंने कहा, मैं एक संघर्षरत मॉडल थी और मुझे अपने परिवार की देखभाल के लिए काम की जरूरत थी. मैं साडि़यों के छोटे-छोटे प्रिंट विज्ञापन करती थी. एक दिन मेरे पास मुक्ता आर्ट्स से फोन आया. उन्होंने मुझे युवराज के सेट्स पर बुलाया. वहां मैं सलमान से मिली. जब मैंने उनसे ऑटोग्राफ मांगा तो उन्होंने कहा कि अब दुनिया तुम्हारे ऑटोग्राफ लेगी. बाद में मुझे पता चला कि उन्होंने मुझे अपनी फिल्म के लिए चुना लिया है.
No comments:
Post a Comment