मुंबई. (देश दुनिया). पाकिस्तानी गायक एवं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सलमा आगा (49) के घर हुई 5 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने नौकरानी चंद्रकला भालेराव को ओशिवरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सलमा ने गत रविवार रात को एक विवाह समारोह से लौटने के बाद तीन हीरे जड़ित सोने की अंगूठी और एक घड़ी अपने ‘धारा विला’ नामक बंगले के ड्रावर में रखी थी। मगर दो दिन बाद जब उन्होंने करीब 5 लाख रुपए के अपने इन गहनों को गायब पाया, तो इस घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बंगले में वे अपने 12 साल के बेटे अली खान के साथ रहती हैं और उनकी नौकरानी चंद्रकला भालेराव बंगले में आने वाली एकमात्र बाहरी शख्स है। चूंकि चंद्रकला अभिनत्री सलमा के घर पर सिर्फ 20 दिनों से काम कर रही थी। लिहाजा अब पुलिस ने शक के आधार पर उसे आदर्श नगर इलाके से हिरासत में लिया है।
No comments:
Post a Comment