मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड के "दबंग" सलमान खान भले ही शाहरूख खान से बात नहीं करते हों लेकिन उन्हें शाहरूख की नकल करने में कोई गुरेज नहीं है। सूत्रों के माने तो सल्लू अपनी आने वाली फिल्म रेडी में शाहरूख की सुपरहिट फिल्म "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे" का ट्रेन वाला सीन फिल्माया है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म के इस सीन में सलमान विदेश में चलती गाड़ी में से अपनी दोस्त हेजल का हाथ खींचकर उसे ट्रेन में चढ़ाते हैं। फिल्म के निदेशक अतुल अग्निहोत्री ने इस बात की पुष्टि की फिल्म में ट्रेन सीन शामिल किया गया है। मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर सलमान और हेजल के बीच फिल्माए गए इस सीन में हेजल स्टेशन पहुंचने में लेट हो जाती है। इसलिए सलमान उनकी ट्रेन में चढ़ने में मदद करते हैं।
No comments:
Post a Comment