मुंबई. (देश दुनिया). एकता कपूर के सीरियल "कसम से" से मशहूर हुई प्राची देसाई ने फ़िल्मी दुनिया में बहुत नाम कमा लिया हैं। फिल्म "वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई" में अपने किरदार के लिए आइफा अवार्ड की सर्वश्रेष्ठ नायिका श्रेणी में नामाकिंत की गयी। बॉलीवुड अदाकारा प्राची देसाई कहती हैं की इस फिल्म के बाद उन्हें कई ऑफर्स मिल रहे हैं और उनका इरादा साल में 3 ही फिल्में करना का है। प्राची ने बताया कि मेरी पहली फिल्म "रॉक ऑन" थी, लेकिन "वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई" उनके लिए जीवन बदल देने वाला अनुभव था। और यह भी कहती हैं कि उनके लिए यह पूरी तरह से बॉलीवुड फिल्म थी। इस फिल्म ने प्राची के लिए कई तरह के दरवाज़े खटखटाए। प्राची ने 2008 में बॉलीवुड का सफ़र शुरू किया था।
No comments:
Post a Comment