मुंबई. (देश दुनिया). मधुर भंडारकर को अपनी आने वाली फिल्म हीरोइन के लिए बेशक से ऐशवर्या मिल गयी हो, लेकिन ऎश के साथ उन्हें एक और एक्ट्रेस को कास्ट करना है जिसमें उन्हें काफी मुश्किल आ रही है। कई एक्ट्रेस ने इस रोल को करने से मना कर दिया है क्योंकि वे सेकंड लीड रोल नहीं करना चाहतीं। ये एक ऎसी महिला का रोल है जो फिल्म में ऎश के किरदार की सफलता से बहुत जलती है। ये रोल कुछ कुछ फैशन फिल्म में कंगना राणावत द्वारा निभाए किरदार जैसा है। कुछ एक्ट्रेस का ये भी कहना है कि ऎश के होने से उनका किरदार तो नोटिस ही नहीं किया जाएगा। फिल्म की पूरी कहानी ऎश के ईर्द गिर्द घूमती है। सेकंड लीड को निभाने से ज्यादा फायदा नहीं होगा। टॉप एक्ट्रेस के इंकार करने के बाद भंडारकर अब नई एक्ट्रेस को इस रोल के लिए तलाश रहे हैं। वे इस रोल की अहमियत को समझाने के लिए कंगना का उदाहरण दे रहे हैं जिन्हें फिल्म फैशन में सेकंड लीड रोल करके काफी फायदा हुआ था.
No comments:
Post a Comment