मुंबई. (देश दुनिया). 'भेजा फ्राई-2' की शूटिंग के दौरान जब एक गाना ओ राही-ओ राही सूट किया जा रहा था। तभी फिल्म में लीड भूमिका निभा रहे अभिनेता विनय पाठक फूट-फूटकर रो पड़े। गाना ब्लैक एण्ड बाइट रील में फिल्माया गया है, जो आपको ६क् के दशक की यादे ताजा कर देगा। गाने की शूटिंग के दौरान विनय को उस जमाने के सुपरस्टार राजकपूर, देवआनंद और संगीतकार मोहम्मद रफी, मुकेश और किशोर कुमार को याद करते हुए गाना शूट करना था। लेकिन जैसे ही राजूकपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' के गाने के बोल शुरू हुए. जीना इसी का नाम है। विनय की आंख से आंसू बहने लगे। विनय ने कहा कि मेरी जिंदगी भी इस गाने की शब्दों की तरह है। जिसे सबको हंसाना है, बिल्कुल जोकर की तरह।
No comments:
Post a Comment