मुंबई.(देश दुनिया).एकता कपूर की फिल्म "डर्टी पिक्चर" में तमिल एक्ट्रेस सिल्क स्मिता का रोल बखूबी निभाने के लिए विद्या बालन "हिप्स पैड" का इस्तेमाल करेंगी, ताकि लुक को सेक्सी बनाया जा सके। पहले बताया जा रहा था कि विद्या अपना वजन बढ़ा रही हैं, लेकिन बाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इन खबरों का खंडन किया है। सूत्रों की मानें, तो सिल्क स्मिता के रोल को परफेक्ट लुक देने के लिए विद्या अपने "हिप्स" को वेल-राउंडेड बनाना चाहती हैं। इसके लिए विद्या हिप्स पैड के रूप में कॉस्मेटिक स्टफिंग का इस्तेमाल करेंगी। जिससे उनके हिप्स सेक्सी बन जाएंगे।
No comments:
Post a Comment