मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड में सफल करियर के बाद शादी शुदा जिंदगी के कारण फिल्मों से ब्रेक ले रही करिश्मा कपूर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी के लिए बेकरार हैं। सूत्रों की मनें तो करिश्मा इन दिनों लगातार प्रोड्यूसर्स के संपर्क में हैं और उनसे कई प्रोजेक्ट पर डिटेल से चर्चा कर रही है। "लोलो" के नाम से मशहूर कपूर खानदान की बड़ी कन्या करिश्मा के करीबी सूत्रों के अनुसार शादीशुदा जिंदगी का लुत्फ उठाने के बाद वह फिल्मों में वापसी की राह देख रही हैं। इसके लिए वे पिछले हफ्ते कई प्रोड्यूसर से मुलाकात कर चुकी हैं। सूत्रों की मानें तो करिश्मा ने एक अनाम फिल्म साइन भी कर ली है। लेकिन वे चाहती हैं उनकी कमबैक फिल्म में अक्षय कुमार या सलमान खान उनके जोड़ीदार हों।
No comments:
Post a Comment