रणबीर और कैटरीना फिर साथ
मुंबई. (देश दुनिया). रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ एक बार फिर पर्दे पर साथ दिखेंगे। इस बार फिल्म होगी अयान मुखर्जी की। पिछले कई महीनों से इन दोनों में दूरियां आ चुकी थी, लेकिन फिर से दोनों अयान की फिल्म में साथ नजर आयेंगे तो दिल की दूरियां भी खत्म हो जायेंगी।
No comments:
Post a Comment