मुंबई. (देश दुनिया). डेबोनियर गर्ल सुनीता रम्भाल को फ़ोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. एक अजनबी ने उसे कॉल की. सुनीता ने नेरुल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है. हाल ही में वो डेबोनियर मैगजीन के कवर पेज पर नजर आई थी. सुनीता दो भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी है. इसके अलावा उसने बैरी पिया, बेताब दिल की तम्मना और रक्त-संबंध सीरियल में में काम किया है.
No comments:
Post a Comment