मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड एक्ट्रेस ऎश्वर्या राय बच्चन मधुर भंडारकर की फिल्म "हिरोइन" की हिरोइन बनने के लिए कोई फीस नहीं ले रही हैं। खबर है कि "हीरोइन" फिल्म में काम करने के लिए हुई डील के तहत ऎश मेहनताने के रूप में फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर होने वाली कमाई में से हिस्सेदारी लेंगी। सूत्रों के अनुसार ऎश के साथ ही फिल्म में दूसरी अहम भूमिका निभा रहे अर्जुन रामपाल ने भी प्रॉफिट शेयरिंग के आधार पर मधुर के साथ डील साइन की है। सूत्रों के अनुसार यूटीवी मोशन पिक्चर के बैनर तले बनने वाली फिल्म हिरोइन का बजट लगभग 18 करोड़ रूपए तय किया गया है। माना जा रहा है कि फिल्म 18करोड़ रूपए में बनकर तैयार हो जाएगी। गौरतलब है कि मधुर की पिछली फिल्म "फैशन" को बनाने में 15 करोड़ रूपए से भी कम रूपए खर्च हुए थे। "हीरोइन" में ऎश और अर्जुन मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इनके अलावा तीन अन्य अहम किरदारों को फिल्म के लिए साइन किया जाना अभी बाकी है। उल्लेखनीय है कि मधुर भंडारकर ने कॉर्पोरेट, पेज थ्री, ट्रैफिक सिग्नल और फैशन जैसी फिल्मों के जरिए ग्लैमर और पैसों की चकाकौंध से भरी दुनिया के कड़वे सच को सिनेमा के जरिए दर्शकों के सामने रखा है। माना जा रहा है कि "हीरोइन" फिल्म से वो इस बार फिल्म इंडस्ड्री के पीछे की अंधेरी दुनिया का पर्दाफाश करेंगे। इस फिल्म की कहानी का ताना-बाना फिल्मों में काम दिलाने नाम पर होने वाली कॉस्टिंग काउच और फिल्मों के निर्माण में अंडरवर्ल्ड के पैसों के इस्तेमाल के इर्द-गिर्द बुना गया है। सूत्रो की मानें तो ऎश्वर्या फिल्म की सफलता को लेकर आश्वस्त हैं और यही वजह है कि उन्होंने फिल्म के लिए फीस न लेकर मुनाफे में हिस्सेदारी का सौदा किया है।
No comments:
Post a Comment